बिहार

ग्राम कचहरी सचिवों को सरपंचों ने नियुक्ति पत्र प्रदान कर स्वीकृति किया उनका योगदान।

एम ए न्यूज डेस्क
पटना से नीरज कुमार के रिपोर्ट

आज दिनांक 04 अप्रैल 2025 को पटना के दशरथ मांझी श्रम एवं अध्ययन संस्थान में पटना जिलांतर्गत ग्राम कचहरी सचिव के रिक्त पदों पर नियोजन हेतु काउंसलिंग–सह–नियोजन प्रक्रिया का आयोजन किया गया।

माननीय सरपंचों के सक्रिय सहभागिता से सफलतापूर्वक काउंसलिंग का आयोजन संपन्न हुआ। काउंसलिंग के उपरांत कुल 45 अभ्यर्थियों को उनके ग्राम पंचायत के माननीय सरपंच द्वारा नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया।

इस कार्यक्रम में अन्य जिलों के जिला पंचायत राज पदाधिकारी, एक प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी तथा प्रोग्रामर को भी प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया था ताकि आने वाले समय में अन्य जिलों में सफलतापूर्वक काउंसलिंग का आयोजन किया जा सके।
नियोजन की इस पूरी प्रकिया को पारदर्शी बनाने के लिए विभाग द्वारा अभ्यर्थियों को विभागीय वेबसाईट तथा सोशल मीडिया प्लेटफार्म से निरंतर सूचना प्रदान की गई। साथ ही आवेदन, औपबंधिक मेरिट लिस्ट, शिकायत निवारण, अंतिम मेरिट लिस्ट जारी करने से संबंधित सारी प्रकिया ऑनलाइन पूर्ण की गई।

क्षेत्र में सूचनाओं का सहज आदान–प्रदान सुनिश्चित करने एवं पूरी प्रकिया को समयबद्ध तथा पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने में माननीय सरपंचों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। अभ्यर्थियों तक सही सूचना पहुंचाकर माननीय सरपंचों ने उन्हें अफवाहों के प्रति जागरूक किया। इसके साथ ही नियोजन समिति के अध्यक्ष के रूप में ससमय कार्यों का निष्पादन कर प्रक्रिया को तीव्र गति से पूर्ण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

पटना जिले में ग्राम कचहरी सचिव के कुल 65 रिक्त पदों में से 63 पदों पर नियोजन हेतु विभाग द्वारा आज काउंसलिंग का आयोजन किया गया। काउंसलिंग के दौरान 13 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे तथा 05 अभ्यर्थी अयोग्य पाए गए। कुल 45 अभ्यर्थियों का सफल नियोजन कर उनके ग्राम पंचायत के माननीय सरपंच द्वारा उन्हें नियोजन पत्र प्रदान किया गया।

आने वाले समय में न्यायमित्र की नियोजन प्रक्रिया को भी पारदर्शी तरीके से पूर्ण करने हेतु विभाग द्वारा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button