राजद की ओर से वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ मनोज कुमार झा, फैयाज अहमद एवं नेहालुद्दीन ने सर्वोच्च न्यायालय में याचिका दायर !

एम ए न्यूज डेस्क
पटना
बिहार प्रदेश राष्ट्रीय जनता दल के मुख्य प्रवक्ता श्री शक्ति सिंह यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने अपने संयुक्त वक्तव्य में कहा कि नेता प्रतिपक्ष श्री तजस्वी यादव ने वक्फ संशोधन विधयेक का सदन से लेकर सड़क और कानूनी प्रक्रिया में जाने का जो संकल्प लिया था उसे अमलीजामा पहनाने का कार्य किया है।
वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्यसभा सांसद प्रो0 मनोज कुमार झा, मो0 फैयाज अहमद और विधायक मो0 नेहालुद्दीन की ओर से न्याय के लिए तीन याचिका सर्वोच्च न्यायालय में अधिवक्ता के माध्यम से दी गई है, जिसे स्वीकृत कर लिया गया है।
नेताओं ने कहा कि असंवैधानिक तरीके से जिस तरह से वक्फ संशोधन विधेयक पर केन्द्र सरकार ने अपने संख्याबल के आधार पर इसे सदन के दोनों सदनों से पारित करा लिया और इस विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने लोकसभा और राज्यसभा में जोरदार तरीके से अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया और इस विधेयक के खिलाफ वोट भी दिया। वक्फ संशोधन विधेयक पर जिस तरह से भाजपा और उनके सहयोगी दलों ने असंवैधानिक कार्य किये हैं उसके खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल ने सदन से लेकर सड़क तक विरोध करने और न्यायिक प्रक्रिया के माध्यम से सर्वोच्च न्यायालय जाने का फैसला लिया था। वक्फ संशोधन विधेयक के खिलाफ राष्ट्रीय जनता दल की ओर से राज्यसभा सांसद प्रो0 मनोज कुमार झा, मो0 फैयाज अहमद एवं रफीगंज के विधायक मो0 नेहालुद्दीन ने सर्वोच्च न्यायालय में अपने अधिवक्ता के माध्यम से याचिका दायर की है, जिसे माननीय सर्वोच्च न्यायालय ने स्वीकार कर लिया है। साथ ही न्याय और न्यायिक प्रक्रिया पर राष्ट्रीय जनता दल को पूरा यकीन है।
(एजाज अहमद)
प्रदेश प्रवक्ता
राष्ट्रीय जनता दल, बिहार।