बिहार विधानसभा चुनाव 2025

प्रदेशभर के वकीलों को एकजुट करेगा जद (यू0) अधिवक्ता समागम के माध्यम से विशाल अधिवक्ता समागम का आयोजन की तैयारी

एम ए न्यूज डेस्क
पटना 20 अप्रैल 2025

रविवार को जनता दल (यू) विधि प्रकोष्ठ द्वारा पार्टी प्रदेश कार्यालय, पटना में संवाददाता सम्मलेन का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 26 अप्रैल को जद (यू) विधि प्रकोष्ठ के बैनर तले प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में विशाल अधिवक्ता समागम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में राज्य के प्रत्येक जिला एवं अनुमंडलीय न्यायालयों से बड़ी संख्या में महिला एवं पुरुष अधिवक्ताओं की सहभागिता होगी।
कार्यक्रम का उद्घाटन जद (यू) के माननीय प्रदेश अध्यक्ष श्री उमेश सिंह कुशवाहा द्वारा किया जाएगा। उद्घाटन सत्र में पार्टी के माननीय कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद श्री संजय कुमार झा, माननीय मंत्री श्री विजय कुमार चौधरी, माननीय मंत्री श्री श्रवण कुमार, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव श्री मनीष कुमार वर्मा, माननीय विधानपार्षद श्री ललन कुमार सर्राफ तथा माननीय विधानपार्षद श्री संजय कुमार सिंह उर्फ गांधी जी सहित अन्य वरिष्ठ नेताओं की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी।
जनता दल (यू) विधि प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. आनंद कुमार ने कहा कि अधिवक्ता समाज वंचितों और शोषितों के अधिकारों की रक्षा के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार ने “सामाजिक न्याय के साथ विकास“ का नारा देकर उसे धरातल पर उतारा है और अधिवक्ताओं के अधिकार व सुरक्षा को लेकर सदैव सजग रहे हैं। 26 अप्रैल को आयोजित अधिवक्ता समागम ऐतिहासिक और सफल होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य है।
1. जनता दल (यू0) की विचारधारा को आत्मसात करते हुए बिहार के विकास में अधिवक्ताओं की महती भूमिका
2. माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार के द्वारा बिहार के विकास के लिए किए गए कार्यों का व्यापक प्रचार-प्रसार।
3. ’न्याय के साथ विकास’ की नीति के अनुरूप यह सुनिश्चित करना कि कोई जरूरतमंद न्याय से वंचित नहीं हो और विकसित बिहार में उसकी भी भागीदारी हो।
4. आसन्न विधानसभा चुनाव के मद्देनजर अपने दायित्व का आकलन।
5. आज की जरूरतों को समझते हुए मीडिया/सोशल मीडिया का सार्थक उपयोग।
प्रदेश प्रवक्ता श्रीमती अंजुम आरा ने अपने संबोधन में कहा कि मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार की नीतियों और विचारों में आस्था रखने वाले प्रदेशभर के अधिवक्ताओं का 26 अप्रैल को प्रदेश कार्यालय स्थित कर्पूरी सभागार में महाजुटान होगा। उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार ने विकास की नई इबारत लिखने के साथ समाज के सभी वर्गों को भयमुक्त वातावरण प्रदान किया है, जिससे आम जनमानस सहित प्रबुद्ध वर्गों का विश्वास आज भी अटूट बना हुआ है।
इस मौके पर मुख्य रूप से श्री राजीव रंजन, श्री प्रियरंजन पटेल, श्री वरुण कुमार, श्री कुंदन कुमार, श्री अमर कुमार, श्री कुमार शांतनु, श्री रवि प्रकाश, श्री सतीश कुमार, डॉ0 संजय कुमार, श्री इंद्रमणि कुमार, श्री देवनारायण प्रसाद सहित कई नेतागण उपस्थित रहे।

(संजय कुमार सिन्हा)
कार्यालय सचिव

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button