भारत

पहलगाम में पर्यटक पर आतंकी हमला इस हमले में 27 लोगों की मारे जाने की खबर आ रही है । हमले की जिम्मेदारी TRF ने ली है।

एम ए न्यूज डेस्क
जम्मू-कश्मीर पहलगाम

जम्मू-कश्मीर के मशहूर पर्यटक स्थल पहलगाम में मंगलवार दोपहर आतंकी हमले में 27 पर्यटक मारे गए। घटना बैसरन घाटी की है। यह पहलगाम शहर से 6 किलोमीटर दूर है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आतंकियों ने हनीमून मनाने गए यूपी के शुभम से नाम पूछा, फिर गोली मार दी। यह देखकर युवक की पत्नी बेसुध हो गई। जबकि आतंकी फायरिंग करते हुए भाग निकले।

हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के विंग द रजिस्टेंस फ्रंट यानी TRF ने ली है। मरने वालों में एक यूएई और एक नेपाल का टूरिस्ट भी है। जबकि दो स्थानीय नागरिक शामिल हैं। बाकी पर्यटक हरियाणा, यूपी, एमपी, छत्तीसगढ़, बिहार, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु और ओडिशा के हैं।

आखिरकार आतंकी भारत में कैसे घुसे ?
भारत के सुरक्षा बल को इस पर नजर क्यों नहीं पड़ी ?
मिलिट्री ड्रेस और हथियार किसने उपलब्ध करवाया ?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button