यूपी से दिव्यांग पिता का ईलाज कराने बिहार आयी बेटी के साथ गैंगरेप, एक आरोपी गिरफ्तार

एम ए न्यूज डेस्क
बड़ी खबर गोपालगंज से आ रही है, जहां यूपी से दिव्यांग पिता का, इलाज कराने पहुंची बेटी के साथ, गैंगरेप की वारदात हुई है. कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा रेलवे स्टेशन पर ,आज सुबह में ये वारदात हुई है.तीन युवकों ने मिलकर गैंगरेप की वारदात को, अंजाम दिया है. पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फरार दो आरोपियों की तलाश में पुलिस छापेमारी कर रही है.
बताया जाता है कि उत्तर प्रदेश से दिव्यांग पिता का ईलाज करने के लिए युवती गोपालगंज आई हुई थी.सासामुसा रेलवे स्टेशन पर उतरकर श्यामपुर में चिकित्सक के यहां इलाज कराई. रविवार की रात में पिता को लेकर लौटने के लिए सासामुसा रेलवे स्टेशन पर पहुंची, जहां ट्रेन छूट गई.
ट्रेन छूट जाने के बाद रात में ही पिता को लेकर स्टेशन पर रुक गई.आज सुबह में चार बजे के आसपास रेलवे स्टेशन के चापाकल पर पानी भरने के लिए गयी, जहां तीन युवकों ने युवती को पकड़ लिया और जबरन मुहं दाब कर रेलवे कंपाउंड खंडहर बेयर हाउस नुमा मकान में लेकर गए, जहां तीनों युवकों ने गैंगरेप किया.
वारदात के बाद तीनों युवक फरार हो गए.वहीं, युवती ने शोर मचाते हुए रोने लगी, जिसके बाद आसपास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस और जीआरपी को दी.कुचायकोट थाने की पुलिस भी मौके पर जांच के लिए पहुंची और पीड़िता की निशानदेही के आधार पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जिससे पूछताछ चल रही है.
वहीं, पीड़िता को ईलाज और मेडिकल जांच के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.घटना के बाद से लोग आक्रोशित हैं और आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहें हैं.एसपी अवधेश दीक्षित ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की सभी आरोपियों की गिरफ्तारी कर स्पीड डायल चला कर जल्द सजा दिलाई जाएगी.
बाइट – अवधेश दीक्षित एसपी गोपालगंज.