उड़ीसा से आरही गांजे की भारी खेप ! फिल्मी स्टाइल मे रोहतास पुलिस पकड़ी साथ दो तस्करों गिरफ्तार

एम ए न्यूज डेस्क
रोहतास जिले की पुलिस को नशे के खिलाफ, चलाए जा रहे अभियान के तहत, एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक पिकअप वाहन से, भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है, जिसे तस्करों द्वारा कटहल के बीच ,छुपाकर उड़ीसा से लाया जा रहा था। यह कार्रवाई डेहरी के, राष्ट्रीय राजमार्ग NH पर फिल्मी स्टाइल में की गई, जहां पुलिस ने वाहन को घेराबंदी कर रोकते हुए, बड़ी चालाकी से इस गांजे की खेप को जप्त किया।
पुलिस ने मौके से दो तस्करों को गिरफ्तार भी किया है। बरामद गांजे का वजन लगभग 2 क्विंटल 75 किलोग्राम बताया जा रहा है। जब्त किए गए गांजे की, कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में 50 लाख रुपए से भी अधिक आंकी गई है।
इस पूरे मामले की जानकारी देते हुए रोहतास के पुलिस अधीक्षक (SP) रौशन कुमार ने प्रेस को बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई थी। सूचना मिली थी कि उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा लाकर बिहार के विभिन्न हिस्सों में सप्लाई करने की योजना है। इसी क्रम में, एक विशेष टीम का गठन कर कार्रवाई की गई, जिसके तहत उक्त वाहन को रोका गया और गांजा बरामद किया गया।
गिरफ्तार दोनों तस्करों से पूछताछ जारी है, और पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इस तस्करी के पीछे कौन-कौन से बड़े नेटवर्क सक्रिय हैं। गिरफ्तार दोनों तस्करों का शराब तस्करी में भी आपराधिक इतिहास रहा है
रोहतास पुलिस की इस कार्रवाई से जिले में नशा माफियाओं में हड़कंप मच गया है और स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।