पंचायत सरकार भवनों में होगा सुधा होल डे मिल्क पार्लर का निर्माण* मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ड्रीम प्रोजेक्ट गुणवत्ता सुनिश्चित

पटना ( एम ए न्यूज ) आज दिनांक 16 मई 2025 को आयोजित कैबिनेट की बैठक में 1069 पंचायत सरकार भवनों के निर्माण एवं एवं पंचायत सरकार भवन के परिसर में सुधा होल डे मिल्क पार्लर के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की गई।इस हेतु कैबिनेट द्वारा कुल 27,84,93,27,422.00 रुपए की स्वीकृति कैबिनेट द्वारा प्रदान की गई है।
जिसके बाद पंचायत सरकार भवनों में सुधा होल डे मिल्क पार्लर का निर्माण कराया जाएगा।
पंचायत सरकार भवनों के माध्यम से विभाग ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु प्रतिबद्ध है। राज्य के सभी ग्राम पंचायतों में तेजी से पंचायत सरकार भवन का निर्माण कराया जा रहा है।
इन भवनों में पंचायत जन–प्रतिनिधियों एवं कर्मियों के बैठने की व्यवस्था होती है तथा इनकी उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा बायोमेट्रिक अटेंडेंस प्रणाली को अपनाया गया है।
पंचायत सरकार भवनों में सुधा मिल्क पार्लर का आरंभ होने से आम जन को सुविधा होगी साथ ही जन–प्रतिनिधि एवं कर्मी को भी डेयरी की सुविधा का लाभ पंचायत सरकार भवनों में प्राप्त हो सकेगा।