पटना के सिमरा गांव के खंधा में पीटकर एक युवक की हत्या, शव मिलने से इलाके में सनसनी

पटना ( एम ए न्यूज ) परसा बाजार थाना क्षेत्र के सिमरा गांव के ,खंधा में गुरुवार की देर रात एक युवक की बेरहमी से, मारपीट कर हत्या कर दी गई। शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने जब खंधा मे, गए तो युवक का शव खेत मे पड़ा देखा, जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव मिलने की सूचना पुलिस को दी।
मौके पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव कब्जे में ,लेकर पहचान की प्रक्रिया शुरू की ,और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटनास्थल से पुलिस ने कई साक्ष्य जुटाए हैं, और हत्या के कारणों की जांच में जुट गई है। आशंका जताई जा रही है कि, आपसी विवाद या पुराने रंजिश के कारण, वारदात को अंजाम दिया गया हो सकता है।
थानाध्यक्ष मेनका कुमारी ने बताया कि ,मृतक की पहचान सिमरा निवासी धर्मेंद्र राम के, 26 वर्षीय पुत्र मौनटी कुमार के रुप मे ,की गई है। मृतक के सीने पर चोट के निशान हैं। स्वजनों ने घटना की शिकायत ,अभी तक दर्ज नही कराया है।