
एम ए न्यूज डेस्क, लोकेशन :- आरा
आरा शहर के टाउन थाना क्षेत्र के मीरगंज कोल्ड स्टोर के समीप शनिवार की देर रात अपराधियों ने 25 हजार के इनामी समेत तीन को गोली मार दी। इसमें इनामी अपराधी की मौत हो गई। जबकि दो अन्य घायल हो गये। मृतक को काफी करीब से सर, दाहिने पैर के तलवा में गोली मारी गई है। । दोनों घायलों को इलाज के लिए आरा के बाबू बाजार स्थित शांति मेमोरियल अस्पताल लाया गया। जहां पर डॉ विकास ने गोली निकाली। जानकारी के अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के उजियार टोला बिंद टोली निवासी वर्मा प्रसाद का 29 वर्षीय पुत्र अजय शंकर उर्फ सिकंदर है। वह 25 हजार का इनामी बताया जा रहा है।
। जख्मियों में बिंद टोली वार्ड नंबर-5 निवासी राम देव यादव का 18 वर्षीय पुत्र शुभम यादव उर्फ राहुल एवं कन्हैया राम का 20 वर्षीय पुत्र दसई कुमार है। पुलिस घायल के स्वजन से पूछताछ कर पूरे मामले की जांच कर रही है।
बाइट। शुभम यादव जख्मी