
एम ए न्यूज डेस्क / लोकेशन मुंगेर
मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर थानान्तर्गत फसियाबाद में छीनछोर करने आए 02 लोगों को ग्रामीण एक कमरे में बंधक बना कर मारपीट कर रहे थे। सूचना मिलने पर डायल 112 की पुलिस मौके पर पहुंची। इस दरम्यान पुलिस ग्रामीणों को कानून हाथ में नहीं लेने की बात कहते हुए समझा बुझा कर बंधक बने दो लोगों क्रमश: विक्की कुमार और संजेश कुमार को ग्रामीणों से छुड़ाकर थाना ले जाने लगे। इसी बीच कुछ असामाजिक तत्वों ने पत्थर चला दिया।
पत्थर लगने से 03 पुलिस कर्मी जख्मी हा गए। जिन्हें खड़गपुर सीएचसी में इलाज कराया गया। इस घटना में पुलिस के आवेदन पर सरकारी कार्य में व्यवधान उत्पन्न करने की प्राथमिकी दर्ज कर 24 लोगों को गिरफ्तार किया गया।
जिसमें फसियावाद निवासी कांति देवी, गुलशन कुमार, धर्मवीर कुमार, राम प्रवेश सिंह, पूरन सिंह, संजय सिंह, कामदेव मांझी, तरूण कुमार, भवेश कुमार, चंदन कुमार, पप्पू रविदास, एतवारी रविदास, विमल कुमार, मुकेश कुमार, गुड्डू कुमार दास, सोनू कुमार दास, कुंदन कुमार दास, अजय दास, साजन कुमार रविदास, अरूण रविदास, राजीव दास, विनय रविदास, बबीता देवी, तथा खडुई निवासी बिन्दा देवी, गरीब रविदास, शामिल हैं।
बाइट – सैयद इमरान मसूद, एसपी, मुंगेर।