
कैमूर से बड़ी खबर है भभुआ थाना की पुलिस ने विदेशी मुद्रा और लाखों के सोना चांदी के जेवरात के साथ सास बहु को गिरफ्तार किया है, जहां मार्केट में जेवरात की कीमत 13 लाख रुपए से ऊपर बताया जा रहा है, यह दोनों सास बहु लोगों को झांसा देकर गहने की करते थे चोरी.
जिसपर जानकारी देते हुए कैमूर एसपी हरिमोहन शुक्ला ने बताया कि 17 मार्च को भभुआ वार्ड नं 13 निवासी राजगृह तिवारी की पत्नी बिंदु देवी के द्वारा भभुआ थाना में आवेदन दिया गया था, जिसमें बताया गया था कि भभुआ एकता चौंक ई रिक्शा से घर जाने के क्रम में सोना चांदी का गहने की चोरी कर लिया गया है,जिसके बाद कांड को गंभीरता से देखते हुए एसपी के निर्देश पर भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के द्वारा छापामारी दल का गठन किया गया.
वहीं पुलिस द्वारा शहर में लगाए गए सीसीटीवी कैमरे से जांच कर ई रिक्शा चालक की सहायता से अज्ञात महिलाओ के बारे में जानकारी लेते हुए अज्ञात महिलाओ को हिरासत में लिया गया,महिला रामगढ़ थाना क्षेत्र के डरहक गांव निवासी स्वर्गीय सुरेंद्र सेठ की पत्नी जीरामुनि देवी एवं उमेश सेठ की पत्नी ज्योति देवी दोनों सास बहु बताई जाती है.
वहीं गिरफ्तार महिला के घर छापामारी किया गया तो उसके पास 760 मि,ग्रा, सोना का आभूषण जिसकी कीमत 10 लाख रुपए एवं 3.294 की,ग्रा, चांदी जिसकी कीमत 3 लाख 25 हजार रुपए बताया जाता है, इसके साथ ही उनके पास से 41866 रुपए नगद बरामद कर जब्त किया गया है, एवं विदेश मुद्रा भी बरामद किया गया है,जिसपर पुलिस द्वारा दोनों महिलाओं पर कार्रवाई करते हुए अभी पुलिस अभिरक्षा में रख कर पूछ ताछ किया जा रहा.
एसपी ने बताया कि महिला चौराहे हो या दूसरों को ज्वेलरी दुकान पर भेज देती थी, उन्होंने ज्वेलर्स दुकानदरों से अपील किया है कि अगर कोई भी व्यक्ति भारी मात्रा में सोना या चांदी बेचने आता है तो पहले उसकी जांच करें या कुछ प्रूफ अपने पास रखें ताकि कोई भी अप्रिया घटना होने पर उनका जांच और पता लगाकर उन पर कार्रवाई किया जा सके।