क्राइमबिहार

केंद्रीय मंत्री के बहन के घर खूनी खेल दो भांजे ने एक दूसरे को मारी गोली एक की मौत बहन भी घायल

M A News डेस्क लोकेशन भागलपुर

भागलपुर में फिर एक बार गोलीबारी की घटना सामने आई है, एक तरफ जहां पुलिस प्रशासन अपराध पर नकेल कसने के लिए, कई तरह के हथकंडे अपना रहे हैं.उससे कहीं ज्यादा यहां के मन बढ़े लोग बेखौफ और बेलगाम है.ताजा मामला भागलपुर जिला अंतर्गत नवगछिया के, परबत्ता थाना अंतर्गत जगतपुर का है, जहाँ भाई ने ही अपने सगे भाई को, ताबड़तोड़ गोली चलाकर मार डाला,

भागलपुर के पुलिस जिला नवगछिया अंतर्गत ,परवत्ता थाना में यह गोलीबारी हुई है, कहा जा रहा है, पानी विवाद को लेकर विश्वजीत और जयजीत, भाई-भाई में अनबन हो गई ,और यह बड़ा रूप इख़्तियार कर लिया, आपसी विवाद में भाई ने भाई को ही गोली मार दी, इस मामले को सुलझाने में जब, उसकी मां चिना देवी बीच में आए तो वह भी घायल हो गई है, मामूली विवाद में भाई विश्विजित और जयजीत के बीच, फायरिंग अमला अब हाई प्रोफाइल मामला बनता चला जा रहा है, विश्विजित की मौत हो गाई है, जयजीत को भी गोली लगी है, वह बुरी तरह घायल है, जिसका इलाज भागलपुर के निजी क्लीनिक डॉक्टर एनके यादव के, अस्पताल में चल रहा था, जिनकी स्थिति नाजुक देखने के बाद उसे ,पटना रेफर कर दिया गया ,गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय के भांजा है मृतक विश्विजित

ताजा मामला 20 मार्च गुरुवार ,आज तड़के सुबह की है, यह युवक मंत्री नित्यानंद राय के, रिश्तेदार बताए जा रहे हैं। दोनो मंत्री नित्यानंद राय के भांजे हैं ,वही इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है, नजदीकी सीसीटीवी फुटेज भी खंगाला जा रहा हैं, अब देखने वाली बात यह होगी कि, अपराध का यह सिलसिला यूं ही चलता रहेगा, पुलिस प्रशासन इस पर नकेल कसने में सफल होगी।

गोलीबारी की सूचना मिलते ही नौगछिया पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी घटना की जानकारी मिलते ही रेंज आईजी विवेक कुमार ने नवगछिया एसपी को हालात का जायजा लेकर सुरक्षा के सभी उपाय करने के निर्देश दे दिए हैं वहीं नवगछिया और परवत्त पुलिस ने जांच शुरू कर दी है एफएसएल की टीम भी पूरे मामले में जुटी हुई है।

वही घटनास्थल पर चश्मडीड गवाह ने बताया कि सुबह 6:30 जयजीत को पानी देने वाले नौकर ने बर्तन में हथेली डुबोकर अपनी दिया इसे लेकर विकल से उसकी कहा सुनी हो गई पहले से भी दोनों भाइयों में अच्छे बना नहीं थे विवाद बढ़ा तो विकल्प घर के अंदर से पिस्तौल ले आया और जय जीत के मुंह पर निशाना साधते हुए गोली चला दी, गोली जबड़े के और पर हो गया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक की मां को भी हाथ में गोली लगी है जिससे वह घायल है

वहीं मृतक की पत्नी मनीषा ने बताया कि मामला जमीन विवाद का बरसों से चला चला रहा है जिसको लेकर आज छोटी विवाद से यह रूप बड़ा विवाद ले लिया और मेरे अपने चाचा ने ही मेरे पिताजी को गोली मार कर हत्या कर दी। उसकी पत्नी मनीषा ने यह भी बताया कि यह विवाद जमीन को लेकर रात में भी हुआ था। मेरे दो दो बच्चे हैं अब कैसे रखूँगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button