बिहारब्रेकिंग न्यूज़

बिहार में शराब माफिया का तांडव छापामारी के दौरान अपराधियों के साथ हुए मुठभेड़ पुलिस अधीक्षक किया निरीक्षण

M A News लोकेशन सारण

छपरा। सारण जिला में अपराधियों के हौसले काफ़ी बुलंद है और वे कोई भी अपराध करने में पीछे नहीं हट रहे हैं। सारण पुलिस की लाख चौकसी के बाद भी अपराधी लगातार पुलिस को चुनौती दे रहे हैं।
यह घटना बीती देर रात की है। जलालपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि भटकेशरी ब्रह्मस्थान स्थित सुरेश मिश्रा के फुलवारी के पास कुछ व्यक्तियों द्वारा एक उजला रंग के स्कॉर्पियो से अंग्रेजी शराब का बड़ा खेप लाकर स्थानीय कारोबारियों के बीच बेचने के लिए बांटा जा रहा है।उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर पुलिस टीम सुकसेना योगी बाबा के स्थान से कुछ दूर आगे बढ़ी तब पुलिस वाहन की लाईट देखकर करीब 10 की संख्या में लोग इधर-उधर भागने लगे। बताये गये स्थान के नजदीक पहुँचने पर एक उजला रंग के स्कार्पियो के अगला सीट पर बैठा व्यक्ति द्वारा रिवालवर से 01 गोली फायर किया गया तत्पश्चात आत्मरक्षा में पुलिस टीम द्वारा भी 01 गोली फायर किया गया। तब गाड़ी से उतरकर 03-04 व्यक्ति गाड़ी छोड़कर भागने लगे जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया, परन्तु अंधेरा का लाभ उठाकर सभी भागने में सफल रहे। तभी स्कॉर्पियो के पास एक स्पेलेण्डर मोटरसाइकिल सवार दो व्यक्ति द्वारा कार्टुन लेकर भागने का प्रयास किया गया। जिसे पुलिस टीम द्वारा पकड़ने का प्रयास किया गया, मोटरसाइकिल चालक को पकड़ लिया गया परन्तु पीछे बैठा व्यक्ति भागने में सफल रहा। पकड़ाये व्यक्ति एवं स्कार्पियो की तलाशी ली गयी। तलाशी के क्रम में उक्त व्यक्ति के पास से 17.280 ली0 तथा स्कॉर्पियो से 155.520 ली० शराब कुल 172.800 बरामद कर उक्त व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार व्यक्ति से जप्त शराब, गाड़ी तथा भागे व्यक्तियों के संबंध में कड़ाई से पुछताछ करने पर बताया गया कि कुछ व्यक्ति द्वारा शराब का बड़े खेप मंगवाकर स्थानीय कारोबारी को बेचने के लिए दिया जाता है। उसी क्रम में आज एक स्कार्पियो से अंग्रेजी शराब कुछ व्यक्तियों द्वारा बाहरी दो-तीन लोगो के माध्यम से मंगवाया था। जिसे लेने के लिए स्थानीय कारोबारी आये थे। तभी जलालपुर थाना की गश्ती गाड़ी आ गयी जबतक हमलोग कुछ समझते तब तक स्कार्पियो में बैठे अज्ञात शराब कारोबारियों द्वारा गोली फायर किया गया तथा वे लोग अंधेरा का फायदा उठाकर भाग गये। इस संबंध में जलालपुर थाना कांड सं0-50/25, दिनांक-20.03.25, धारा-109 बी०एन०एस०, 27 आर्म्स एक्ट एवं 30 (ए) बि०उ०म०नि० दर्ज कर घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।

इसी क्रम में आज डाक्टर कुमार आशीष पुलिस अधीक्षक, सारण द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया है। घटना के त्वरित उदभेदन हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, एकमा के नेतृत्व में SIT टीम का गठन किया गया है एवं संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया है।1. गौतम कुमार प्रसाद, पिता रामएकवाल साह, साकिन-चाईपाली, थाना जलालपुर, जिला- सारण है। अपराधियों के पास से1. विदेशी शराब-172.800 ली0, 2. स्कार्पियों-01, 3. मोटरसाइकिल-01, 4. मोबाइल-01 5. खोखा – 01

इन अपराधियों को गिरफ़्तार करने में थानाध्यक्ष, जलालपुर थाना एवं थाना के अन्य पदाधिकारी एवं कर्मी शामिल थे।वही इस बात की जानकारी सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है उन्होंने बताया कि पकड़े गए व्यक्तियों से कड़ाई से पूछताछ कर रही है।और जल्द ही अन्य अभियुक्तों को गिरफ़्तार कर लिया जाएगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button