केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बहन के घर मची चीख पुकार ! जमीन विवाद का खूनी अंजाम

एम ए न्यूज डेस्क लोकेशन भागलपुर
भागलपुर के नवगछिया जिला के ,जगतपुर गांव में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री, नित्यानंद राय के बहन के ,परिवार के बीच हुई गोलीबारी व ,मौत के मामले ने सनसनी फैला दी है, इस खूनी संघर्ष में मंत्री के एक भांजे की मौत हो गई है, तो वहीं दूसरा अस्पताल में भर्ती है। वहीं बहन को भी हाथ में गोली लगी है, दरअसल ये पूरा विवाद जमीन और घर के बंटवारा का था, जो नल से पानी भरने के विवाद में, तब्दील हुआ, जिसका खूनी अंजाम हो गया l
बता दें कि मृतक विश्वजीत तीन भाई है, जिसमें सबसे बड़ा व, सबसे छोटा भाई गांव में रहता था, तो वही मंझला भाई केंद्रीय विद्यालय ,गुवाहाटी में शिक्षक के तौर पर कार्यरत है। गांव में दोनों भाईयों के पास अवैध हथियार था, जिससे एक दूसरे को उन्होंने गोली मारी, घायल बड़ा भाई जयजीत गाँव ही रहता है, और खेती किसानी करता था, उसकी उम्र 39 साल है, वहीं मृतक विश्वजीत 31 साल का था, और वह तीनो भाई में सबसे छोटा था।
घर व जमीन का विवाद सबसे बड़ा भाई व, सबसे छोटा भाई के बीच हुआ था, दोनों एक ही घर मे साथ रहते थे। घायल बड़ा भाई जयजीत को दो बेटी है, तो वहीं मृतक विश्वजित को दो बेटा है, जिसमें एक बेटा दिमाग से थोड़ा कमजोर है, बड़े बेटे का नाम जस्सी व, छोटे का हैप्पी है ,बता दें कि बड़े भाई जयजीत कि स्थिति गम्भीर है, उसका पटना में ईलाज चल रहा है, व वहीं माँ मीणा देवी, भागलपुर के निजी क्लिनिक में एडमिट है।
मृतक विश्वजीत आईटीआई किया हुआ था, घायल बड़ा भाई जयजीत वकालत पढ़ चुका, और उसे हाई कोर्ट से सर्टिफिकेट भी मिला है। मृतक विश्वजित को एक गोली सीने में लगी थी, व घायल बड़े भाई जयजीत को, जबड़ा में गोली लगा है। परिजन के मुताबिक मृतक विश्वजीत ,शांत स्वभाव का था, उसकी मृतक विश्वजित की पत्नी का नाम ,निशा देवी है।