पटना के अनुमंडल मसौढ़ी में आजाद कोचिंग सेंटर को छात्र एवं छात्राओं को शिक्षक गण द्वारा सम्मानित किया गया ।

एम ए न्यूज डेस्क
मसौढ़ी पटना से जैकी शर्मा के रिपोर्ट
पटना के अनुमंडल मसौढ़ी में आजाद कोचिंग सेंटर को छात्र एवं छात्राओं को शिक्षक गण द्वारा सम्मानित किया गया ।पटना के मसौढ़ी अनुमंडल में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन आजाद कोचिंग सेंटर का रहा इंटरमीडिएट 12वीं का रिजल्ट यहां से सैकड़ो बच्चे 400+ प्लस अंक से प्राप्त किया उन सभी बच्चों को आजाद कोचिंग के निर्देश अजीत कुमार समेत सभी शिक्षकों द्वारा सम्मानित किया
आजाद कोचिंग सेंटर से सबसे टॉप पर रहे छात्र एवं छात्राओं
1.रौनक कुमार ,450 अंक घर, तुलसीचक
2.रवि कुमार, 444 अंक घर, धनिचक
3 . प्रियंका कुमारी, 444 अंक घर, कैलूचक
4 .सौरभ कुमार ,443 अंक घर, दुरारी
5 .चिंटू कुमार, 442 अंक घर, पाडेयबिगहा
6 . गुड्डू कुमार 435 अंक घर, मानसी बिगहा
सभी सैकड़ो बच्चे को सभी शिक्षक गण द्वारा सम्मानित किया गया
आजाद कोचिंग सेंटर के छात्र-छात्राओं सभी सम्मानित करते हुए
संचालक अजीत कुमार ,शिक्षक, गणित ! इंजीनियर एस के झा, रसायन शास्त्र ! एस एस मनी ,अंग्रेजी ! आर पी राठौर ,भौतिक विज्ञान ! रवि सिंह ,जीव विज्ञान ! पिंटू कुमार ,हिंदी,
आजाद कोचिंग सेंटर छात्र-छात्राओं को
सम्मानित करते हुए आगे के अच्छे भविष्य के लिए आशीर्वाद प्रदान किया।