बड़ी खबर कटिहार से रेल पुलिस ट्रेन से भारी मात्रा में चांदी का खेप बरामद किया छानबीन की जा रही है ।

एम ए न्यूज नेटवर्क
कटिहार रेल पुलिस ने लगभग 70 किलो चांदी के बड़े खेप को बरामद किया है, रेल पुलिस की माने तो इसका बाजार मूल्य लगभग 42 से 44 लाख रुपया आंका जा रहा है, रेल एसपी हरि शंकर कुमार ने जप्ती की पुष्टि करते हुए बताया कि कोलकाता से हाटेबाजरे एक्सप्रेस ट्रेन से चांदी के इस बड़े खेप को कटिहार लाया जा रहा था, प्रारंभिक जांच में मामला टैक्स चोरी का लग रहा है,
दो लोग जो चांदी के इस खेप के साथ जेनरल बोगी में सफर कर रहे थे, उन्हें डिटेन कर इस पर पूछताछ की जा रही है, इस मामले से जुड़े नियम पर जानकारी देते हुए रेल एसपी ने बताया कि पचास हजार से अधिक वस्तु की अल्ट्रा स्टेट ट्रांजेक्शन के लिए ईवे बिल जेनरेट करवाना होता है, जो इस मामले में नहीं किया गया था,
इसी को लेकर यह कारवाई की गई है, चांदी के चमक के पीछे टैक्स चोरी से जुड़े इस मामले पर रेल एसपी कहते है कि पूरे मामले की छानबीन की जा रही है इसके पीछे कौन है इसका भी खुलासा जल्द कर दिया जाएगा।