बिहार: पंचायत ई-ग्राम कचहरी प्रणाली सुनिश्चित कर रही ग्राम कचहरियों की जवाबदेही

एम ए न्यूज डेस्क
पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना
दिनांक 28.02.2025 तक ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से राज्य की 5884 ग्राम कचहरियों में दर्ज हुए थे 15,281 मामले, वर्तमान में राज्य की 89 फीसदी ग्राम कचहरियों (यानी कुल 7194 ) में लोगों द्वारा ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से 20,407 मामले दर्ज किये गए हैं। यह दर्शाता है कि पंचायत ई-ग्राम कचहरी प्रणाली, ग्राम कचहरी तक लोगों की पहुंच सरल कर रही है, तथा इनकी विश्वसनीयता भी बढ़ा रही है। विभाग द्वारा प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को राज्य की ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से ग्राम कचहरी का आयोजन कर दर्ज शिकायतों की सुनवाई एवं ससमय फैसला देने हेतु निदेशित किया गया था। जिसके बाद आज दिनांक 25 मार्च 2025 को राज्य की ग्राम पंचायतों में ग्राम कचहरी की बैठक आयोजित की गयी। ग्राम कचहरियों में लोगों की शिकायत पर कार्रवाई सुनिश्चित की गयी इसके साथ ही पंचायत-ई ग्राम कचहरी प्रणाली से आम-जन को जागरूक भी किया गया जिसके माध्यम से घर बैठे ग्राम कचहरी में ऑनलाइन शिकायत दर्ज की जा सकती है, साथ ही सुनवाई एवं फैसले से संबंधित जानकारी भी प्राप्त की जा सकती है।
ग्राम कचहरियों के माध्यम से राज्य की ग्रामीण आबादी को सरलता से न्याय प्राप्त हो सके इस हेतु विभाग द्वारा निरंतर समीक्षा की जा रही है। ग्राम कचहरी लोगों के विवादों का निष्पादन करके राज्य की ग्रामीण आबादी में सौहार्द बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है साथ ही यह लोगों के समय की बचत भी करती है।
पंचायत ई-ग्राम कचहरी सुनिश्चित कर रही है ग्राम कचहरियों की विश्वसनीयता विभाग द्वारा अपनायी गयी पंचायत ई-ग्राम कचहरी प्रणाली लोगों के बीच ग्राम कचहरियों की विश्वसनीयता सुनिश्चित कर रही है तथा लोगों की ग्राम कचहरी तक पहुंच भी सहज बना रही है। दिनांक 28.02.2025 तक राज्य की 5,884 ग्राम कचहरियों में ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से लोगों द्वारा 15,281 मामले दर्ज किये गए थे। वर्तमान में राज्य की 89 फीसदी ग्राम कचहरियों (यानी कुल 7194) में ई-ग्राम कचहरी के माध्यम से लोगों द्वारा 20,407 मामले दर्ज किये गए हैं। इनमें 20407 दीवानी तथा 9738 फौजदारी मामले हैं। दर्ज किये गए मामलों में से 1,968 दीवानी तथा 2,324 फौजदारी मामलों में ग्राम कचहरियों द्वारा फैसला सुना दिया गया है। प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम पंचायतों में अनिवार्य रूप से ग्राम कचहरी की बैठक का आयोजन होने से दर्ज मामलों के निष्पादन की गति तेज होगी जिससे राज्य में लोगों को ग्राम कचहरियों के माध्यम से ससमय न्याय प्राप्त होगा। ग्राम कचहरियों के आयोजन की विभाग द्वारा निरंतर समीक्षा की जायेगी ताकि इसका लाभ आम-जन को अधिक से अधिक प्राप्त हो सके।
राज्य की ग्राम पंचायतों में मंगलवार एवं शुक्रवार को ग्राम कचहरी का अनिवार्य रूप से आयोजन किया जाएगा, इसके बारे में लोगों को जागरूक करने हेतु निदेशक, पंचायती राज विभाग ने जिलों के उप-विकास आयुक्त तथा जिला पंचायत राज पदाधिकारियों को निदेशित किया है। इसके साथ ही लोगों को पंचायत ई-ग्राम कचहरी प्रणाली से अवगत करने के लिए भी क्षेत्र में विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन हेतु निदेशक पंचायती राज विभाग, द्वारा पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है। ई-ग्राम कचहरी को अपनाने वाला बिहार पहला और वर्तमान में एकमात्र राज्य है। राज्य की ग्राम पंचायतों में संचालित आरटीपीएस केंद्रों पर जा कर भी इसके द्वारा ग्राम कचहरी में शिकायत दर्ज की जा सकती है।
पटना से नीरज कुमार के रिपोर्ट
https://egramkachari.bihar.gov.in)