राजधानी पटना सिविल कोर्ट के सेशन जज को ईमेल पर मिली बम से उड़ाने की धमकी पुलिस प्रशासन में हड़कंप

एम ए न्यूज डेस्क
राजधानी पटना के सिविल कोर्ट को, बम से उड़ाने की धमकी मिली, जिसके बाद पटना पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया, और पूरा का पूरा सिविल कोर्ट पुलिस छावनी में तब्दील हो गई । आपको बता दे की पटना सिविल कोर्ट के सेशन जज को, मेल के द्वारा यह धमकी दी गई थी, कि आज यानी शुक्रवार के दिन ठीक 2:30 बजे एक बड़ा विस्फोट किया जाएगा, खुफिया जानकारी से भी पुष्टि की गई
सिविल कोर्ट न्यायालय के परिषद में गुप्त रूप से आरडीएक्स आधारित इंप्रूव्ड एक्सक्लूसिव डिवाइस यानी कि आईडी लगाया गया है जो आज दोपहर को ठीक 2:30 बजे विस्फोट कर दिया जाएगा। जैसे ही यह सूचना पुलिस प्रशासन को दी गई पटना asp टाउन दीक्षा और पीरबहोर थाना पूरे लाव लश्कर के साथ सिविल कोर्ट परिषद में पहुंच गए और सिविल कोर्ट के तीनों मेन गेट को पूरी तरह से घेर लिया अमूमन आने जाने वाले लोगों से लेकर आने-जाने वाले गाड़ियों की भी गहन ।जांच पड़ताल की जा रही है ।
किसी को भी बिना जांच के ना कोर्ट परिषद के अंदर भेजा जा रहा है नहीं किसी को बाहर जाने दिया जा रहा है । पूरे कोर्ट परिषद में डॉग स्क्वायड की टीम जगह-जगह इस बम को ढूंढ रही है साथ ही साथ एटीएम की टीम और बम डिफ्यूज करने की मशीन को लेकर बम स्क्वायड की टीम सिविल कोर्ट के चप्पे चप्पे में जांच कर रही है। आपको बता दे की ईमेल में धमकी के द्वारा लिखा गया है कि जज साहब क्या आपको पता है की असली ऑपरेशन को सफल बनाने के लिए पहले कितने झूठे झंडे भेजने पड़े थे । जज साहब पहलगांव आखिरी तीन का था आज के ऑपरेशन में सिर्फ 6 दिन लगे । लेकिन जिहादियों के दिमाग को तैयार करने में 6 महीने से ज्यादा लग गया।
फिलहाल अगर बात की जाए तो ईमेल के द्वारा दिए गए समय के अनुसार कोई बम विस्फोट नहीं हुआ है। पर वहां पर मौजूद सभी टीम उस बम को खोजने में शाम तक लग रहे । वही मौके पर मौजूद एसपी टाउन दीक्षा ने पत्रकारों को बताया कि यह जांच का विषय है कि किसी शरारती तत्वों के द्वारा भी ऐसे मैसेज भेजे जा सकते हैं। अभी तक कोई भी बम बरामद नहीं किया गया है। फिलहाल पूरी टीम मुस्तैदी से अपना काम कर रही है