ब्रेकिंग न्यूज़

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हज-2025 की तैयारियों की समीक्षा दी सुविधाओं को दुरुस्त करने की सख्त हिदायत पटना 1 मई को हज भवन

एम ए न्यूज डेस्क
पटना: 19 अप्रैल 2025:

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज 1, अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ में हज-2025 की तैयारियों को लेकर महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने संबंधित अधिकारियों को हज यात्रियों की सुविधाओं में किसी भी तरह की कमी न होने देने का स्पष्ट निर्देश दिया।

बैठक में दी गयी विस्तृत जानकारी
अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मो० सोहैल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से जिलावार हज यात्रियों की संख्या, इंबारकेशन प्वाइंट, तथा यात्रा से पहले और दौरान दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार सरकार द्वारा हज यात्रियों को रहने, खाने, पासपोर्ट सत्यापन, टीकाकरण, और विदेशी मुद्रा विनिमय जैसी सभी आवश्यक सेवाएं प्रदान की जा रही हैं।

10 हवाई अड्डों से हज यात्रा
इस वर्ष बिहार से कुल 2403 हज यात्री – जिनमें 1391 पुरुष और 1012 महिलाएं शामिल हैं – देश के 10 विभिन्न इंबारकेशन प्वाइंट्स से मक्का (सऊदी अरब) के लिए रवाना होंगे। इनके समुचित प्रबंधन के लिए वरिष्ठ अधिकारियों की निगरानी में विशेष टीमों की प्रतिनियुक्ति की गई है।

मुख्यमंत्री का निर्देश: ‘यात्रियों को न हो कोई कष्ट’
मुख्यमंत्री ने कहा, “राज्य सरकार हज यात्रियों के लिए यात्रा से पूर्व ठहरने, खाने-पीने और परिवहन आदि सभी जरूरी सुविधाएं उपलब्ध करा रही है। व्यवस्था ऐसी होनी चाहिए कि किसी यात्री को कोई परेशानी न हो और उनकी यात्रा पूरी तरह शांतिपूर्ण और व्यवस्थित ढंग से संपन्न हो।”

किशनगंज व अन्य जिलों में भी होंगे बेहतर प्रबंध
मुख्यमंत्री ने बताया कि किशनगंज में हज भवन के समरूप बहुउद्देशीय भवन, और सीतामढ़ी, दरभंगा सहित अन्य जिलों में भी उचित व्यवस्था की जा रही है। सभी जिलों में टीकाकरण, पासपोर्ट सत्यापन व अन्य व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाने का निर्देश दिया गया है।

1 मई को होगी दुआईया मजलिस
हज यात्रा शुरू होने से पूर्व, हर साल की तरह इस वर्ष भी दुआईया मजलिस का आयोजन 1 मई को हज भवन, पटना स्थित मौलाना मजहरूल हक ऑडिटोरियम में किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने समीक्षा बैठक के बाद हज भवन जाकर आयोजन की तैयारियों का भी जायजा लिया।

उपस्थित गणमान्य व्यक्ति:
इस अवसर पर जल संसाधन मंत्री व संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी, अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव दीपक कुमार, मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा, विकास आयुक्त प्रत्यय अमृत, मुख्यमंत्री के सचिव अनुपम कुमार, तथा विभागीय सचिव मो० सोहैल सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button