बिहार में होली मिलन के नाम पर गड़खा ब्लॉक कार्यालय में अश्लीलता का प्रदर्शन ।

एम ए न्यूज डेस्क
छपरा।होली मिलन समारोह के नाम पर अब अश्लीलता पड़ोसी जाने लगी है. आश्चर्य की बात है यह कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय में भी देखने को मिला है। जिसका वीडियो सारण जिले के गड़खा प्रखंड कार्यालय से सामने आया है।जहां होली मिलन समारोह के दौरान गीत-संगीत के माध्यम से जमकर अश्लीलता पड़ोसी गई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है और कार्यालय की किरकिरी भी हो रही है। एक तरफ जिला प्रशासन जहां अश्लीलता और द्विअर्थी गीतों पर पाबंदी लगा रहा है तो दूसरी तरफ इसका घोर उल्लंघन सरकारी कार्यालय से ही देखने को मिल रहा है।
यह मामला गड़खा प्रखंड कार्यालय का है जहां से यह वीडियो वायरल हुआ है।इस कार्यक्रम के कुछ देर पहले सभी पदाधिकारियों की बैठक हुईं थी जिसमें सौहार्दपूर्ण और अश्लील मुक्त होली मनाने को लेकर जनप्रतिनिधियों और पदाधिकारी में बैठक हुई थी परंतु बैठक के कुछ ही देर बाद गड़खा ब्लॉक में होली मिलन समारोह आयोजित की गई।बीडीओ और अंचल ऑफिस के बाहर नर्तकियों द्वारा गीत संगीत कार्यक्रम चलाया गया।वहीं कुछ देर बाद नर्तकियों को प्रखंड पर मुख्य कार्यालय में बुलाकर नृत्य कराया गया।
उस दौरान प्रखंड प्रमुख पति हरेंद्र महतो नर्तकियों के साथ अश्लील हरकत करते नजर आये।वह वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।स्थानीय लोग यह चर्चा कर रहे हैं कि पदाधिकारी और थाना प्रभारी के शह पर ही ऐस अश्लील कार्यक्रम प्रखंड कार्यालय में किया गया है।
व्हाई इस कार्यक्रम की सूचना जब जिला प्रशासन को मिली तो जिला प्रशासन ने उक्त कार्यक्रम के आयोजकों पर करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही सरण एसपी के निर्देश पर गरखा थाना में एक फिर भी दर्ज की गई है इसकी पुष्टि सारण एसपी ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से की है। इस मामले में उन्होंने बताया है कि दोषियों पर कार्रवाई की जा रही है।