किन्नर से प्यार करना परा महंगा ! अपने दो प्रेमियों के साथ मिलकर की हत्या पुलिस ने पर्दा उठाया !

एम ए न्यूज डेस्क
बिहार के सीतामढ़ी ,जिले में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है ।
जहा एक किन्नर के प्यार में, पड़े शक्श को मौत की सजा मिली । किन्नर ने अपने प्रेमी को रास्ते से, हटाने के लिए अपने दूसरे दो प्रेमियों का सहारा लिया, और सुनियोजित तरीके से इस हत्याकांड को अंजाम देने के बाद, लावारिश हालत में शव को फेक दिया । घटना चार अप्रैल की है । पुलिस ने इस हत्याकांड पर से पर्दा उठा दिया है, और हत्याकांड में शामिल किन्नर के दो प्रेमी और उसके दो साथी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। हत्या में इस्तेमाल किए गए वाहन,रस्सी और मोबाइल फोन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है ।बताया जाता है कि सीतामढ़ी के कन्हौलिंका रहने वाला सदरे आलम लुधियाना में काम करता था ।जहा उसका प्रेम प्रसंग एक किन्नर से चल रहा था ।इतना ही नहीं उस किन्नर के कई दूसरे लोगों से भी रिश्ते थे ।जब मृतक अपने घर सीतामढ़ी आया तो उसके हत्या की साजिश रची गई ।इस वारदात में किन्नर ने अपने दो प्रेमियों का इस्तेमाल किया ।सीतामढ़ी के सोनबरसा के रहने वाले अजय कुमार और रविन्द्र कुमार ने हत्या की साजिश रची और अपने दो सहयोगियों के साथ मिलकर सदरे आलम को मौत की घट उतारने के बाद उसको सोनबरसा थाना के कचहरीपुर के पास फेक दिया ।पुलिस ने इस मामले में पहले तो अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया ।बाद में अनुसंधान के दौरान हत्याकांड से पुलिस ने पर्दा उठाया ।
बाइट ….आशीष आनंद ,सदर डीएसपी 2