जेडीयू विधायक का बिगड़ा बोल “पुलिस क्या करेगी, मेरे पास रिवॉल्वर है” विपक्ष के लॉ एंड ऑर्डर सवालों पर भड़के

एम ए न्यूज डेस्क
पटना से नीरज कुमार के रिपोर्ट
बिहार के भागलपुर से जेडीयू विधायक गोपाल मंडल एक बार फिर अपने विवादास्पद बयानों के कारण चर्चा में हैं। राज्य में बढ़ते अपराध और कानून-व्यवस्था को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों के जवाब में उन्होंने कहा –
“पुलिस क्या करेगी? मेरे पास रिवॉल्वर है। मर्डर हो जाए तो पुलिस क्या करेगी?”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि 2005 से पहले बिहार की स्थिति भयावह थी –
“तब लोग पटना छोड़ रहे थे, ज़हर खा रहे थे, फांसी लगा रहे थे। अब नौजवान चाहते हैं कि हम मुख्यमंत्री बनें, लेकिन बात एक बार ही बनती है।”
कांग्रेस और खड़गे पर तंज:
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को लेकर मंडल ने विवादास्पद टिप्पणी की –
“खड़गे कौन है? बिहार में कोई नहीं जानता। राहुल गांधी होते तो बात थी। खड़गे-मुर्गे को कौन जानता है?”
साथ ही उन्होंने कहा –
“सोनिया गांधी का बेटा है, फर्क नहीं पड़ता।”
जातिगत टिप्पणी:
बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह (श्री बाबू) का ज़िक्र करते हुए मंडल बोले –
“अब तो पूरी सरकार जात हो गया है। भूमिहार बोलते हैं, यादव की सरकार गई, अब लौट के नहीं आ सकती।”
निशांत कुमार पर बयान:
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को लेकर उन्होंने कहा –
“निशांत की एंट्री हीरो जैसी हो रही है। जैसे फिल्म में पहले जूता दिखता है, फिर घड़ी, फिर चश्मा – वैसे ही पोस्टर लगना शुरू हो गया है। निशांत का आना तय है, चुनाव लड़ने पर कहा, ये मैं नहीं कह सकता। चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह निश्चित नहीं। मगर अगर वे नहीं आए, तो जेडीयू समाप्त हो जाएगी। नीतीश जी के बाद इस पद को संभालने वाला कोई नहीं है।”
निष्कर्ष:
विधायक गोपाल मंडल के इस ताज़ा बयान से जेडीयू एक बार फिर राजनीतिक संकट में घिरती नजर आ रही है। विपक्ष ने इसे सत्ता का घमंड और लोकतांत्रिक मूल्यों के खिलाफ बताया है। सोशल मीडिया पर भी उनके बयानों को लेकर तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं।