नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव का बयान कहा कि लोगों को आकर आज श्रद्धांजलि अर्पित करना चाहिए

पटना ( एम ए न्यूज) एयरपोर्ट पर रामबाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद तेजस्वी यादव ने कहा कि. बिहार भारत हमारे देश के साथ कोई भी परिस्थिति हो हर परिस्थिति में बिहार का लाल बिहार का नौजवान खड़ा रहता है हम उन्हें सलामी देते हैं
उन्होंने कहा कि सभी लोगों को शहीद का दर्जा मिलना चाहिए जो भी सीमा पर है या जहां भी हैं वह बीएसएफ के हैं सीआरपीएफ के हैं सीआईएसएफ के हैं आर्मी के हैं हम देश के गृह मंत्री को आज ही पत्र लिखने जा रहे हैं उन्होंने कहा कि भारत सरकार और भारत की सेना जो भी कुछ करेगी हम लोग पूरी तरह उनके साथ खड़े हैं
उन्होंने कहा कि तीसरा देश आकर के अगर पंचायती करेगा तो यह हम लोगों को कबूल नहीं है उन्होंने कहा कि अमेरिका कौन होता है सीज फायर करने वाला
सेना पर पूरा भरोसा है सेना जो निर्णय लेगी हम लोग पूरी तरह उनके साथ हैं उन्होंने कहा कि सेना को अगर मौका मिला तो पाकिस्तान का नक्शा खत्म कर दिया जाएग आज रामबाबू गुप्ता के शाहजहां की सभा में बिहार सरकार के किसी मंत्री के नहीं रहने पर कहा कि सभी लोगों को रहना चाहिए बिहार में दो दो उप मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने कहा कि निश्चित तौर पर इन सब मामलों पर गंभीर होना चाहिए
उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने बीएसएफ के जवान को लेकर ट्वीट कर दिया जबकि आर्मी के जवान है नीतीश कुमार के स्तर पर इस तरह से लापरवाही नहीं होनी चाहिए उन्होंने कहा कि प्रशासन ने आज हमें कोई संदेश नहीं भेजा था हम खुद यह थे कि हम उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करें और हम पहुंचे. उन्होंने कहा कि हम गृह मंत्री को पत्र लिखने जा रहे हैं कि जो भी लोग किसी भी परिस्थिति में जो सेवा में है सीआरपीएफ में है सीआईएफ में बीएसएफ में है अगर उनकी मौत होती है तो शाहिद का दर्जा दियाa जाए