पटना के मरीन ड्राइव में दिखा गजब का नजारा एकटक सूर्य किरण को देखते रहे नीतीश तो रूडी ने थाम लिया माइक

एम ए न्यूज डेस्क
पटना से नीरज कुमार के रिपोर्ट
वायु सेना के 9 जवानों ने डायमंड से लेकर हार्ट फॉर्मेशन कर लोगों का दिल जीत लिया. इस दौरान बड़ी संख्या में पटनावासी आसमान की तरफ निहारते रहे. वहीं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी एकटक इस हैरतअंगेज करतब को देखते रहे. इस दौरान बिहार सरकार के कई मंत्री भी मौजूद रहे.
करीब 40 मिनट चला एयर शो
40 मिनट तक सूर्य किरण का करतब होता रहा, इस दौरान उपस्थित लोग जमकर तालियां बजाते रहे. लगभग 40 मिनट के एरोबेटिक टीम के करतब को लोग एकटक से निहारते रह गए. 40 डिग्री से ऊपर का तापमान और गंगा का खुला मैदान लोगों के उत्साह को कम नहीं कर सका.
भारत माता की जय के नारों से गूंजा पटना
इस रोमांच भरे सूर्य किरण विमान के करतब को अपने सामने होता देख सभी लोग खुदको गौरवान्वित महसूस कर रहे थे. जब भी वायु सेना के जांबाज सैनिक सूर्य किरण विमान को लोगों के बीच से ले जाते तब-तब तालियों और भारत माता की जय की आवाज गूंजने लगती.
जमीन से लेकर आसमान तक में दिखा अनोखा नजारा
एरोबेटिक टीम ने कई तरह का परफॉर्मेंस दिखाया और इसकी शुरुआत डायमंड फॉर्मेशन से किया और अंत में भारतीय तिरंगा का तीन कलर लहराते हुए निकल गए. विंग कमांडर सिंधु ने लाइव कमेंट्री किया.बीच-बीच में राजीव प्रताप रूडी ने भी माइक हाथ में लिया और कार्यक्रम के लिए प्रधानमंत्री, रक्षा मंत्री और बिहार सरकार को धन्यवाद दिया. भविष्य में इस तरह के कार्यक्रम और आयोजित करने की बात भी कही.
राजीव प्रताप रूडी ने पीएम को दिया धन्यवाद
बीजेपी सांसद राजीव प्रताप रूडी खुद पायलट हैं और इस पूरे कार्यक्रम को आयोजित करने में बड़ी भूमिका निभाई है, इसलिए श्रेय लेने की पूरी कोशिश भी की. वहीं बिहार सरकार के ऊर्जा मंत्री विजेंद्र यादव ने कहा कि ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ.
ऐतिहासिक कार्यक्रम था. ऐसा कार्यक्रम पहले कभी नहीं हुआ था.”-विजेंद्र यादव, ऊर्जा मंत्री
9 लड़ाकू विमानों ने अद्भुत प्रदर्शन किया. ऐसा प्रदर्शन बिहार में बार-बार हो ऐसी उम्मीद है. वीर कुंवर सिंह को सलामी दी गई.
राजीव प्रताप रूडी, बीजेपी सांसद
हमारे लिए गर्व का क्षण है. बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के दिन इस एयर शो का आयोजन किया गया. मैं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बिहार सरकार को बधाई देती हूं.
श्रेयसी सिंह, बीजेपी विधायक
कौतूहल से भर गए स्कूली बच्चे
वहीं पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बिहार के युवाओं के लिए एक बेहतर अवसर है. कार्यक्रम को देखने आए बच्चों ने उत्साह चरम पर था. स्कूली बच्चों ने कहा कि उम्मीद नहीं थी कि इस तरह का प्रदर्शन होगा. स्कूली बच्चों ने तो यहां तक कहा कि हम भी वायु सेवा के जवान बनेंगे.
पक्षियों के कारण परेशानी
एयरोबैटिक टीम का प्रदर्शन गंगा किनारे होने के कारण पक्षियों की संख्या से परेशानी भी हुई और पक्षियों को भगाने के लिए लगातार वायु सेना की तरफ से पटाखे भी छोड़े गए. कुल मिलाकर कार्यक्रम काफी सफल रहा. राजधानी पटना के लोगों के लिए यादगार बन गया.