पुलिस की वर्दी पहनकर कर रहा था शराब का तस्करी उत्पाद विभाग ने शराब के साथ नकली दरोगा को पकड़ा

एम ए न्यूज नेटवर्क
आरा
भोजपुर जिले के आरा में, एक दरोगा वर्दी में सफारी कार से घूम रहा था। तभी उसे रास्ते में चेकिंग कर रहे इंस्पेक्टर ने रोक लिया। वर्दी में देख इंस्पेक्टर ने दरोगा से पूछा कि ,तुम कहा जा रहे हो ,और तुम्हारा आई कार्ड कहा है? यह सुन गाड़ी में बैठा दरोगा ने ठसक से ,अपना आई कार्ड निकाला जिसे देख ,पुलिस उसे सैल्यूट करने लगी। लेकिन कुछ देर बाद उत्पाद विभाग की टीम ने ,गाड़ी में झांका तो अंदर जो मिला देख हर किसी के होश उड़ गए.
आइए जानते हैं पूरा मामला।पुलिस की वर्दी पहनकर घूम रहा शख्स दरोगा नहीं, बल्कि शराब तस्कर था ,और वह पुलिस की वर्दी की आड़ में फर्जी दरोगा बनकर आराम से, शराब की तस्करी करता था। लेकिन उत्पाद विभाग की टीम ने बड़ी होशियारी से, इस बार रंगेहाथ उसे गिरफ्तार कर लिया है। भोजपुर जिले के सहायक आयुक्त उत्पाद ,और मध्य निषेध रजनीश को गुप्त सूचना मिली थी।
सूचना के आधार पर टीम ने बक्सर पटना फोर लेन पर, कायम नगर के समीप लग्जरी सफारी कार से, विभिन्न ब्रांडों की विदेशी शराब बरामद की। पकड़े गए नकली दरोगा का नाम, रवि किशन बताया जा रहा है, जो छपरा जिले के मिश्रौलिया गांव का रहने वाला है।