सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का “। एजाज अहमद राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश प्रवक्ता

एम ए न्यूज डेस्क लोकेशन पटना
राष्ट्रीय जनता दल के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि बिहार में जिस तरह से पुलिस पर हमले हो रहे हैं और सरकार के स्तर से कार्रवाई करने में कोई गंभीरता नहीं दिख रही है। यह स्पष्ट रूप से समझ में आता है कि बिहार में किस तरह का राज चल रहा है। जहां अपराध और अपराधियों को सत्ता के माध्यम से कहीं ना कहीं संरक्षित किया जा रहा है । और ऐसे लोगों के मनोबल को बढ़ाने में सत्ता के संरक्षण का ही प्रमाण मिलता है, तभी तो अपराध करने वालों की समझ बन गई है कि ” सैंया भए कोतवाल तो अब डर काहे का “।
इस तरह से लगातार हो रही वारदातें शासन और प्रशासन के गिरते मनोबल का ही परिणाम है कि राज्य के विभिन्न जिलों में पुलिस पर हमले हो रहे हैं ,और पुलिस पदाधिकारी की जान ली जा रही है । और सरकार के स्तर से जो कार्रवाई दिखनी चाहिए ,वह कार्रवाई कहीं नहीं दिख रही है। इससे यह स्पष्ट होता है कि बिहार में महा जंगल राज की स्थिति है।
नीरज कुमार की रिपोर्ट