तेजस्वी यादव को कांग्रेस ने लॉलीपॉप थमाया, मांझी बोले एनडीए के सीएम फेस नीतीश कुमार ही है

एम ए न्यूज डेस्क !
पटना से नीरज कुमार के रिपोर्ट
पटना, 18 अप्रैल — केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी आज दिल्ली से पटना लौटे। पटना एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने विपक्षी गठबंधन INDIA पर तीखा हमला बोला और आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति स्पष्ट की।
तेजस्वी को “कोऑर्डिनेशन कमेटी” का नेता बनाए जाने पर तंज:
INDIA गठबंधन की हालिया बैठक और तेजस्वी यादव को कोऑर्डिनेशन कमेटी की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए मांझी ने कहा, “ना तो उन्हें नेता चुना गया है, ना ही यह तय है कि प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार कौन होंगे। केवल लॉलीपॉप दिया जा रहा है। पहले एचडी देवेगौड़ा को भी पीएम पद के लिए बताया गया था, अब सबको प्रधानमंत्री बनना है, मुख्यमंत्री बनना है। यह सत्ता की लड़ाई है।”
उन्होंने कहा, “INDIA गठबंधन के पास कोई ठोस नीति नहीं है। सबको कुर्सी चाहिए। वहीं एनडीए में सत्ता नहीं, बल्कि विकास की लड़ाई है। हम लोग जनता के मुद्दों पर काम करते हैं।”
पश्चिम बंगाल की घटनाओं पर ममता सरकार को घेरा:
पश्चिम बंगाल में कानून-व्यवस्था को लेकर उन्होंने राज्य सरकार की आलोचना करते हुए कहा, “लॉ एंड ऑर्डर राज्य सरकार का विषय है, लेकिन ममता बनर्जी की सरकार खुद ही गड़बड़ी फैला रही है। अगर कोई घटना होती है और राज्य सरकार उस पर नियंत्रण नहीं कर पा रही, तो यह संविधान पर सीधा प्रहार है। केंद्र सरकार को कार्रवाई करनी चाहिए।”
2025 विधानसभा चुनाव को लेकर एनडीए की रणनीति पर बोले:
विधानसभा चुनाव 2025 में हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा कितनी सीटों पर लड़ेगी, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “एनडीए सभी सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हमलोग मिलकर लड़ेंगे, कौन कहां से लड़ेगा, यह फैसला एनडीए एकजुट होकर करेगा।”
मुख्यमंत्री के चेहरे पर नीतीश पर जताया भरोसा:
मुख्यमंत्री पद के चेहरे के सवाल पर मांझी ने साफ कहा, “हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही रहेंगे। अमित शाह जी और अन्य वरिष्ठ नेताओं ने भी साफ कहा है कि 2025 में नीतीश कुमार ही एनडीए के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार होंगे।”
मुकेश सहनी पर प्रतिक्रिया:
मुकेश सहनी की संभावित भूमिका पर पूछे गए सवाल पर मांझी ने कहा, “जब वे जीत कर आएंगे, तभी चर्चा करेंगे। अभी इस पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी।”