बिहारशरीफ के कारगिल चौक से बस स्टैंड को हटाया नहीं जाए। फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बैठक की गई।

एम ए न्यूज डेस्क
बिहारशरीफ : 19/4/25
बिहारशरीफ:- बिहारशरीफ के कारगिल चौक स्थित बस स्टैंड में फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के तत्वाधान में बैठक की गई। बैठक की अध्यक्षता कारगिल चौक के मार्केट कमेटी के अध्यक्ष पिंटू कुमार ने की। बैठक को संबोधित करते हुए फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष रामदेव चौधरी ने कहा कि बिहारशरीफ के नवनिर्मित कारगिल चौक बस अड्डा की पिछले कुछ वर्षों पहले उद्घाटन की गई थी। बस अड्डा स्थापित होने के बाद इस जगह पर इसके इर्द-गिर्द फुटपथी दुकानदार अपना दुकान लगाक अपने और अपने परिवार का भरण पोषण कर रहे थे। अचानक बस मालिकों द्वारा इस बस अड्डा को खाली कर बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर बस स्टैंड में शिफ्ट करने की सूचना है या खाली कर चले गए। जिससे यहां पर बसे फुटपाथी दुकानदार को दुकानदारी बंद हो गया और हास्य की ओर चले गए। इस बस अड्डा से ही फुटपाथी दुकानदारों का जीविकोर्पाचन पर असर पड़ा है।
दूसरे तरफ पर इस नजरिया से देखा जाए तो इस स्टैंड के इर्द-गिर्द बसे लोग गाड़ी में सीट पर बैठकर आराम से यात्रा करते थे अब इन लोगों को भी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। अब इन लोगों को सीट लेने के लिए रामचंद्रपुर बस अड्डा में भाड़ा लगाकर जाना होगा। ई रिक्शा वाला को भी आमदनी कम गया है ये लोग भी भाड़ा लगाकर अच्छे कमाई कर लेते थे इनको भी पेट पर लात मारा गया है। सरकार द्वारा करोड़ों की लागत से कारगिल चौक बस अड्डा का निर्माण कराया गया था। अब ये भूत बस अड्डा में तब्दील हो गया है।
सरकार से मांग है कि इस कारगिल चौक बस अड्डा का पुनर्वास कराया जाए।
इस मौके पर जगदीश चौधरी बिहारी रविदास जितेंद्र पासवान श्रवण राम राजेश्वर कुमार अमरचंद साव जितेंद्र प्रसाद पिंटू ताॅती दीपू शर्मा पप्पू कुमार शैलेंद्र पासवान विकास शर्मा मंडल मांझी विक्रम कुमार तनु पंडित विकास पंडित अनिल कुमार आदि सैंकड़ो की संख्य मे उपस्थित थे।
रामदेव चौधरी
फुटपाथ संघर्ष मोर्चा के जिला अध्यक्ष