बिहार के मुंगेर संग्रहालय सभा कक्ष में दिशा की बैठक का आयोजन केंद्रीय मंत्री सांसद ललन सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।

एम ए न्यूज डेस्क
मुंगेर से हमारी रिपोर्ट
मुंगेर संग्रहालय सभा कक्ष में दिशा की बैठक का आयोजन केंद्रीय मंत्री सह सांसद ललन सिंह की अध्यक्षता में की गई । मौके पर जमुई सांसद अरुण भारती , मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, तारापुर विधायक राजीव चौधरी डीएम मुंगेर सहित जिले भर के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे ।
जहां केंद्र प्रायोजित योजनाओं की समीक्षा की गई। और जिला प्रशासन को कई दिशा निर्देश भी मंत्री के द्वारा दिया गया । भारत सरकार के द्वारा लोगों के उत्थान और जिला के विकास की गति को और तेज करने के लिए लागू योजनाओं की समीक्षा के लिया दिशा की बैठक का आयोजन के केंद्रीय मंत्री सह मुंगेर सांसद ललन सिंह के अध्यक्षता में संग्रहालय सभा कक्ष में किया गया ।
जहां जमुई सांसद अरुण भारती , मुंगेर विधायक प्रणव कुमार, तारापुर विधायक राजीव चौधरी डीएम मुंगेर सहित जिले भर के तमाम विभागों के अधिकारी मौजूद थे । जहां जिन जिन विभागों के द्वारा जहां केंद्रीय योजना को किया जा रहा उसकी समीक्षा की गई । केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने प्रेस वार्ता में बताया कि । जिला प्रशासन के द्वारा केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित कई योजनाओं में काफी अच्छा काम किया गया है। कई योजना में लक्ष्य प्राप्त किया गया तो कई योजना लक्ष्य के करीब है । प्रधान मंत्री आवास योजना में जिला प्रशासन ने लक्ष्य प्राप्त कर लिया है तो स्वयं सहायता समूह और महिला सशक्तिकरण और प्रधान मंत्री मातृ वंदना योजना में काफी अच्छा कार्य किया गया है । जो जिला में 37596 जीविका दीदी अब लखपति दीदी बन गई है।
जिला प्रशासन को ग्रामीण सड़क योजना और हर घर नल का योजना में ध्यान देने की आवश्यकता है। क्यों कि अब गर्मी का समय तो जगह जगह पानी की समस्या उत्पन्न होगी । ऐसे में जनता को पानी की दिक्कत न हो उसके लिए अभी से ही कार्य करने की आवश्यकता है । जिसको ले डीएम को कहा गया है कि और इस योजना पे मॉनिटरिंग करते है। और सभी योजना की मेंटेनेंस की व्यवस्था करें । वही माननीय सांसद के द्वारा ट्रॉल साइकिल को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया