बिहारब्रेकिंग न्यूज़

ग्राम पंचायत एवं ग्राम-कचहरी की कार्यप्रणाली का लिया जायजा मिथिला की संस्कृति से हुई अवगत

एम ए न्यूज डेस्क
पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना
राज्य में तीन दिवसीय भ्रमण पर आई 16वें वित्त आयोग की टीम मिथिला की संस्कृति से हुई अवगत, मधुबनी जिले के संग्राम पंचायत में जन-प्रतिनिधियों से किया संवाद, साथ ही ग्राम पंचायत एवं ग्राम-कचहरी की कार्यप्रणाली का लिया जायजा
डा. अरविंद पनगढ़िया (अध्यक्ष 16 वें वित्त आयोग) के नेतृत्व में राज्य में तीन दिवसीय भ्रमण पर आई 16वें वित्त आयोग की टीम ने आज मधुबनी जिले का दौरा किया। जिले में अवस्थित मिथिला हाट पहुंचने पर माननीय अध्यक्ष डा0 अरविन्द पनगढ़िया सहित सभी माननीय सदस्यगण एवं अधिकारियों का मिथिला के परंपरा के अनुसार जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सहित वरीय अधिकारियों ने स्वागत किया। कार्यक्रम में कलाकारों द्वारा मिथिला के प्रसिद्ध झिझिया नृत्य के साथ-साथ छठ पर्व पर आधारित नृत्य एवं गीत की प्रस्तुति भी की गयी।

कार्यक्रम के दौरान निदेशक, पंचायती राज विभाग, बिहार, पटना ने 16वें वित्त आयोग की टीम को विभाग द्वारा क्रियान्वित लोक कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराया। साथ ही राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं की कार्यप्रणाली को प्रभावी और बेहतर बनाने हेतु विभाग द्वारा उठाए गए महत्वपूर्ण कदम से संबंधित जानकारी भी प्रदान की। उन्होंने कहा कि राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य शीघ्र पूर्ण करने हेतु विभाग कृतसंकल्पित है। राज्य की ग्राम पंचायतों में आरटीपीएस केंद्रों का संचालन सुनिश्चित किया जा रहा है। पंचायत सरकार भवनों में डाक घर की शाखा खोलने का कार्य भी विभाग द्वारा तेजी से किया जा रहा है। त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं में जन-प्रतिनिधियों एवं कर्मियों की उपस्थिति सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा बायोमेट्रिक अटेन्डेंस प्रणाली को अपनाया गया है। इसके साथ ही ग्राम कचहरी को अधिक पारदर्शी एवं जवाबदेह बनाने हेतु विभाग द्वारा पंचायत ई-ग्राम कचहरी प्रणाली को अपनाया गया है। अब लोग पंचायत ई-ग्राम कचहरी पोर्टल के माध्यम से घर बैठे ग्राम कचहरी में शिकायत दर्ज कर सकते हैं। इस प्रक्रिया को अपनाने वाला बिहार पहला और वर्तमान में एकमात्र राज्य है।सूचनाओं के सहज आदान-प्रदान हेतु विभाग द्वारा ग्राम पंचायत, पंचायत समिति एवं जिला परिषद की वेबसाईट भी विकसित की गई है। ई-पंचायत बिहार पोर्टल एवं पंचायत निश्चय सॉफ्ट पोर्टल के माध्यम से विभाग द्वारा क्रियान्वित योजनाओं में पारदर्शिता सुनिश्चित की जा रही है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ग्रामीण सोलर स्ट्रीट लाईट योजना के तहत ग्राम पंचायतों में लगाए गए सोलर स्ट्रीट लाइट्स के अनुश्रवण एवं रख रखाव हेतु विभाग ने ब्रेडा के माध्यम से केन्द्रीकृत अनुश्रवण प्रणाली विकसित की है। क्रियान्वित योजनाओं के सफलता सुनिश्चित करने हेतु विभाग द्वारा निरंतर समीक्षा की जाती है। ई-गवर्नेंस के माध्यम से पारदर्शिता सुनिश्चित करते हुए राज्य में त्रि-स्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को सशक्त बनाने एवं लोगों को सरकार की लोक-कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक प्राप्त हो सके इस हेतु विभाग प्रतिबद्ध है।

बिहार का मिथिला क्षेत्र शुरू से ही नारी सशक्तीकरण के लिए जाना जाता है। मिथिला चित्रकला संस्थान के भ्रमण एवं बिहार की प्रसिद्ध मिथिला पेंटिग, सुजनी कला तथा सिक्की कला की आत्मनिर्भरता एवं नारी सशक्तीकरण में भूमिका से अवगत होते हुए 16वें वित्त आयोग की टीम झंझारपुर अनुमंडल स्थित अररिया संग्राम ग्राम पंचायत के पंचायत सरकार भवन पहुंची। जहाँ आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यों के साथ पंचायत सरकार भवन स्थित सभाकक्ष में पंचायत के जनप्रतिनिधियों के संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुखिया ज्योति कुमारी ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि यह पंचायत, सरकार द्वारा चलाये जाने वाली योजनाओं से पूर्ण रूपेण आच्छादित है एवं वर्त्तमान में आदर्श पंचायत बनने के पथ पर अग्रसर है। उन्होंने बताया की पंचायत की परिसम्पतियों के अन्तर्गत मिथिला हाट, पॉलिटेक्नीक कॉलेज, ट्रॉमा सेंटर, रिवर फ्रंट, पंचायत सरकार भवन, अपशिष्ट प्रसंस्करण ईकाई, जीविका भवन, आदर्श थाना,संग्राम इत्यादि है। कार्यक्रम में मौजूद अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी ग्राम पंचायत में हो रही प्रगति से 16वें वित्त आयोग की टीम को अवगत कराया।

जनप्रतिनिधियों से संवाद कार्यक्रम के उपरांत 16वें वित्त आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यगण द्वारा पंचायत सरकार भवन परिसर में मखाना प्रसंस्करण, मशरूम एवं मधुमक्खी पालन, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, जल-जीवन-हरियाली, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, बाल विकास परियोजना, सामाजिक सुरक्षा आदि से संबंधित लगाये गये स्टॉल का भी निरीक्षण किया गया। पंचायत सरकार भवन संग्राम के परिभ्रमण के उपरांत आयोग के माननीय अध्यक्ष एवं सदस्यगण मिथिला हाट स्थित विवाह भवन में जीविका दीदियों के साथ आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया जहाँ कई जीविका दीदियों ने विभिन्न विषयों पर अपने अनुभव साझा किये तथा राज्य में शराबबंदी के बाद आये सकारात्मक बदलाव के बारे में भी बताया।
भ्रमण के दौरान 16वें वित्त आयोग की टीम राज्य की पंचायतों में ग्राम कचहरी की प्रणाली का अवलोकन किया तथा विभाग द्वारा ग्राम कचहरी की पारदर्शिता एवं जवाबदेही सुनिचित करने हेतु आरंभ किये गए पंचायत ई-ग्राम कचहरी की सराहना भी की।
उक्त अवसर पर सचिव वित्त विभाग, जय सिंह, प्रमंडलीय आयुक्त, दरभंगा प्रमण्डल, मनीष कुमार, विशेष सचिव, वित्त विभाग, राहुल कुमार, निदेशक, पंचायती राज विभाग, आनन्द शर्मा, जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक, योगेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त दिपेश कुमार, अपर समाहर्त्ता, विभागीय जाँच, नीरज कुमार, अपर समाहर्त्ता, राजेश कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button