पटना में A4U Digital Pvt. Ltd. का भव्य उद्घाटन, डिजिटल दुनिया में बढ़ेगा बिहार का नाम

पटना (एम ए न्यूज) राजधानी पटना के 70 फीट रोड स्थित क्षेत्र में सोमवार को A4U Digital Pvt. Ltd. के नए ब्रांच का भव्य शुभारंभ किया गया। इससे पहले यह प्रतिष्ठित डिजिटल कंपनी दिल्ली, मुंबई और चंडीगढ़ में अपनी सफल उपस्थिति दर्ज करवा चुकी है। अब बिहार की धरती पर इस डिजिटल सेवा केंद्र की शुरुआत से यहां के युवाओं और व्यवसायिक जगत को आधुनिक तकनीकी सहयोग मिल सकेगा।
इस अवसर पर उद्घाटनकर्ता के रूप में अभिमन्यु यादव ने फीता काटकर कार्यालय का शुभारंभ किया। कार्यक्रम में डिजिटल हेड अमन सोनी, सूर्यकांत, यशिका चंद्रा, ऋषि राज, कबूल सिंह जैसे प्रमुख पदाधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा गायक संतोष रेनू यादव, ओमप्रकाश अकेला, गायिका करीना पांडेय समेत भोजपुरी इंडस्ट्री से जुड़े कई नामी कलाकार भी समारोह की शोभा बढ़ाने पहुंचे।
A4U Digital Pvt. Ltd. में यूट्यूब चैनल मैनेजमेंट, फेसबुक और इंस्टाग्राम प्रमोशन, सोशल मीडिया मार्केटिंग, डिजिटल एडवर्टाइजिंग सहित तमाम डिजिटल सेवाएं एक ही छत के नीचे उपलब्ध कराई जाएंगी। कंपनी का उद्देश्य है कि बिहार के युवाओं को रोजगार के साथ-साथ एक सशक्त डिजिटल प्लेटफॉर्म भी उपलब्ध कराया जाए।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह डिजिटल युग में बिहार की एक नई शुरुआत है, जो यहां की प्रतिभाओं को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर पहचान दिलाएगी