केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गोपालगंज में जनसभा करेंगे तैयारियों का नित्यानंद राय ने डीएम और एसपी के साथ जायजा लिया

एम ए न्यूज डेस्क
लोकेशन गोपालगंज
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 30 मार्च को गोपालगंज में जनसभा करेंगे.जिला मुख्यालय के बंजारी स्थित न्यू पुलिस लाइन में होनेवाली जनसभा की तैयारियों का केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने डीएम और एसपी के साथ जायजा लिया.इससे पहले उन्होंने थावे दुर्गा मंदिर में पूजा- अर्चना की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा गृह मंत्री अमित शाह के दीर्घायु होने के साथ-साथ देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की.
नित्यानंद राय ने सर्किट हाउस में प्रेस वार्ता करते हुए कहा कि अयोध्या में भगवान राम का भव्य मंदिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बनवाया गया, जबकि बिहार में माता जानकी का भव्य मंदिर बनाने की घोषणा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने की है.उन्होंने यह भी कहा कि भागलपुर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनसभा कर किसानों के लिए कई योजनाओं की घोषणा की है.
केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि अभी चुनाव में समय है, इसलिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अभी जनसभा के लिए नहीं पहुंचे हैं.लेकिन 30 मार्च को अमित शाह गोपालगंज में जनसभा कर कार्यकर्ताओं का उत्साह बढ़ाएंगे.मौके पर बीजेपी जिलाध्यक्ष संदीप गिरी के अलावा विधायक, एलएलसी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.